पुलिस कस्टडी में मूंछों पर तांव फेर रहे हैं विधायक विजय मिश्रा, देखें तस्वीरें
भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को आगर पुलिस ने हिरासत में लिया है। आगर-मालवा के एसपी का कहना है कि यूपी पुलिस की सूचना पर हमने विधायक को रोका है। वहीं, थाने में बैठ कर विधायक विजय मिश्रा मूंछों पर तांव फेर रहे हैं।
एमपी में आगर-मालवा की पुलिस बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की आवभगत में लगी है। ये हम नहीं कह रहे हैं कि यहां के एसपी राकेश कुमार सगर ने कहा है कि हमने विधायक को सम्मान सहित रोका है। यूपी के बाहुबली विधायक को जब इतने सम्मान के साथ रोका गया है, तो वह थाने में बैठ कर मूंछों पर तांव तो फेरेंगे। थाने में कैमरे को देख विधायक जी शान से मूंछों पर तांव फेर रहे हैं।
दरअसल, भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा 8 अगस्त से फरार चल रहे हैं। उनके खिलाफ उनके एक रिश्तेदार ने ही शिकायत दर्ज करवाई है। उसके बाद से निषाद पार्टी के इस विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। विजय मिश्रा, उनकी पत्नी और बेटा फरार चल रहे हैं। यूपी पुलिस को सूचना थी कि वह एमपी के आगर इलाके में हैं। उसके बाद भदोही पुलिस ने इंदौर डीआईजी को एक पत्र भेजा था। अब विधायक को आगर में रोका गया है।
विधायक के साथ पुलिस ने ड्राइवर और 2 लोगों को रोका है। बताया जा रहा है कि विधायक यहां से राजस्थान जाने की तैयारी में थे। यूपी पुलिस की सूचना पर पुलिस विधायक को तनोड़िया इलाके में रोका है। उसके बाद एसपी खुद भी विधायक से पूछताछ करने के लिए गए थे। इसकी जानकारी भदोही पुलिस को इन लोगों ने दे दी है।