गिरफ्तार विजय मिश्र विधायक को लेने भदोही पुलिस मध्यप्रदेश रवाना
एंकर- भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आज मध्य प्रदेश के मलवा से गिरफ्तार कर लिए गए। विधायक को एमपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उन्हें रिमांड पर लेने के लिए भदोही पुलिस की टीम ममलव रवाना हो गयी है।
विधायक के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी द्वारा विधायक, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली और बेटे के खिलाफ मकान में जबरदस्ती रहने और फर्म पर कब्जा करने का एफआईआर कराया गया था। रिश्तेदार का बयान कोर्ट में दर्ज होने के बाद पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के आरएस में थे। इसके कारण विधायक भाग रहे थे और उनके मध्य प्रदेश के मालवा में होने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना एमपी पुलिस को दिया गया जिसके बाद वहां की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब हो कि विजय मिश्रा ज्ञानपुर विधानसभा से चौथी बार विधायक हैं। तीन बार सपा से और चौथी बार टिकट कटने के बाद निषाद पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बने। उनकी पत्नी रामलली मिर्जापुर-सोनभद्र से एमएलसी हैं। दो दिन पहले विधायक ने एक वीडियो वायरल करते हुए खुद के ब्राम्हण होने का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की शाजिश रची का रही है। वहीं उनकी पत्नी के भी गायब होने की खबर आई है जिस पर एसपी ने कहा है कि वो मुकदमे के कारण फरार हैं। हाल ही में विधायक के खिलाफ एक व्यापारी को धमकी दिए जाने का ऑडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी करीवाई किया गया है।