बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलिया-मऊ के डीएम-सीएमओ, कमिश्नर और डीआईजी आजमगढ़ के साथ बैठक की। उन्होंने बलिया में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। बैठक के बाद सीएम ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने एल-2 लेवल अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद वाराणसी रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद बलिया में कोविड-19 से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की एवं जनपदीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/ZmH8HGaZZF
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 26, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकाप्टर रविवार सुबह तय समय 11.20 बजे से लगभग एक घंटे देर से कैस्टर ब्रिज स्कूल में उतरा। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ने का निर्देश दिया।