पांच पुलिसकर्मी और आठ बैंककर्मी सहित 33 नए कोरोना मरीज मिले
कोरोना मरीजो की संख्या हुई 432
195 हैं एक्टिव केस, 210 हो चुके हैं डिस्चार्ज
अब तक मरने वालों की संख्या हुई 13
भदोही।भदोही जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है और इसमे बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में 33 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसमे 08 बैंककर्मी और 05 पुलिस कर्मी शामिल हैं। नए मरीज आने के बाद अब जिले में पॉजिटिव कोरोना मरीजो की संख्या 195 हो गयी है। वहीं सोमवार को 14 कोरोना मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं।
जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या पर नजर डाले तो यह संख्या बढ़कर 432 हो गयी है। जिसमे अब तक 210 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब पॉजिटिव एक्टिव मरीजो की संख्या 195 हो गयी है जिसमे 57 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।
सोमवार को आई रिपोर्ट में थाना ऊंज के 04, ज्ञानपुर कोतवाली के एक पुलिसकर्मी, एसबीआई भदोही के 08, कठारी 01, पाली 01, आहेपुर चौरी रोड 05, पिपरिस 01, चौरी रोड 07, ज्ञानपुर 01, भदोही 01 के मरीज हैं।