पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड: पत्रकारों ने किया एक करोड़ आर्थिक मदद की मांग
भदोही। गाजियाबाद में सरेआम हुई पत्रकार विक्रम जोशी के हत्या के मामले में आरोपियों को जल्द सजा दिलाने के साथ पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग को लेकर जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा।
पत्रक के माध्यम से एसोसिएशन ने कहा कि 20 जुलाई 2020 को गाज़ियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हुई हत्या से पत्रकारों में रोष है। पत्रकार का परिवार पिछले एक वर्ष से पुलिस के सामने गुहार लगा रहा था कि उनकी लड़की के साथ छेड़खानी हो रही है लेकिन इसके बावजूद पुलिस खामोश रही जिससे बदमाशो का हौसला बढ़ा रहा और उन लोगों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। भदोही जिले से हम सभी मांग करते हैं कि इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाई जाय साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाय। इसके साथ ही मांग की गई कि प्रदेश में जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय जिससे पत्रकारों की सुरक्षा हो सके।
एसोसिएशन की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक चैनल से संजय श्रीवास्तव ,रोहित गुप्ता ,रमेश मौर्या ,दिनेश पटेल ,महेश जायसवाल, दीपु पाण्डेय, राकेश सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला ने यह मांग की है।