कोरोना पॉजिटिव उप जिलाधिकारी की बिगड़ी तबियत, प्रयागराज किया गया रेफर

कोरोना पॉजिटिव उप जिलाधिकारी की बिगड़ी तबियत, प्रयागराज किया गया रेफर

भदोही। भदोही के कोरोना पॉजिटिव उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा की तबियत खराब होने के बाद उन्हें आईसोलेशन वार्ड से उपचार के लिए प्रयागराज स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक सप्ताह पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद उन्हें भदोही सीएचसी के आईसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया था। रिपोर्ट आने से पहले वो प्रयागराज में जहां से वो खुद यहां आकर आइसोलेट हुए थे।

उनको रेफर किये जाने के बारे में जानकारी देते हुए आईसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ वीके सिंह ने बताया कि उनके अंदर ऑक्सीजन की कमी आ गयी थी जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्बुलेन्स से प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में मंगलवार की रात को रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें शुगर की भी समस्या है उनके अंदर ऑक्सीजन की भी कमी हो गयी थी। इसलिए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुबिधा की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रयागराज स्वरूपरानी मेडिकल कालेज भेज दिया गया

वहीं उन्हें रेफर किये जाने के बाद लोगों की चिंताएं इस बात को लेकर बढ़ गयी हैं कि जिले में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के व्यवस्था होने के बाद भी उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया है, कहीं उनकी तबियत अधिक तो नही बिगड़ गयी है। लोग उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी कर रहे हैं।