भदोही हॉस्पिटल बना जन मुद्दा, हजारों ट्वीट कर पूरा करने की मांग
ट्वीटर पर नवयुवकों की मांग करने लगी ट्रेंड
भदोही। पिछले कुछ दिनों से चल रहे निर्माणाधीन जिला अस्पताल को पूर्ण कर उसे शुरू करने की मांग को लेकर चल रहे अभियान ने आज जोर पकड़ लिया। जब हजारों जनपदवासियों ने एक साथ ‘भदोही मांगे जिला अस्पताल’ हैशटैग के साथ ट्विटर, फेसबुक पर पोस्ट करना शुरू किया. इसमे लोगों की सहभागिता इतनी अधिक रही कि यह मुद्दा ट्विटर पर भी छा गया. लोगों ने भारी संख्या में मुख्यमन्त्री को टैग करते हुए तरह-तरह स्लोगन के साथ जिला अस्पताल शुरू करने की मांग की। जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुद्दे को लेकर खुद जनता इस तरीके से संगठित हो रही है और इस मांग के लिए सोशल मीडिया का भरपूर सहारा ले रही है। आपको बता दें कि पिछले 12 वर्षों से जिला मुख्यालय सरपतहा में जिला अस्पताल का निर्माण पूरा नही हो सका है। इस मुद्दे को लेकर जब जनता ने मुद्दा खड़ा कर दिया है तो इसके बाद तमाम राजनीतिक दल भी अस्पताल शुरू कराने की मांग को लेकर धीरे धीरे आगे आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि सरकार को अस्पताल का निर्माण पूरा कराकर जल्द से जल्द इसे शुरू कराना चाहिए। अब इसे आगे के लिए लटकाना ठीक नही रहेगा।
वहीं हमार भदोही के संयोजक व पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विकास से जुड़ा अब तक कोई भी ऐसा मुद्दा नही रहा है जिसमे जनता ने इतनी जागरूकता दिखाई हो। और वह मुद्दा ट्वीटर पर टॉप 5 में ट्रेंड करते हुए सोशल मीडिया पर छा गया हो। उन्होंने कहा कि यह लोगों की जरूरत है। लोग खुदबखुद इस मुद्दे के साथ जुड़ रहे हैं। मुद्दे के साथ मुहिम से जुड़ा हर व्यक्ति अपना नेतृत्व खुद कर रहा है महानगरो से दूर भदोही में इस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से एक साथ जुड़कर अपनी मांग के लिए आवाज उठाने का यह पहला मामला है