भदोही में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव
भदोही जनपद में आज 12 प्रवासी समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसमे दस – दस साल के दो बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए है l जनपद में अ कुल 58 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है जिसमे 47 केस एक्टिव है , 8 कोरोना के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है जबकि 3 व्यक्तियों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी l
शुक्रवार को मुंबई से लौटे 12 प्रवासियों समेत 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है l पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को मिर्ज़ापुर भेजा जा रहा है l भदोही जनपद में अभी तक 1895 लोगो के सैंपल जाँच के लिए भेजे जा चुके है जिसके 1310 लोगो की रिपोर्ट आ चुकी है 585 लोगो की रिपोर्ट आना अभी बाकी है l जिन जिन गाँवो के लोग संक्रमित पाए गए है अब वहां प्रशासन की टीम पहुंचकर गाँवों में आने वाले मार्गो को सील करने में जुटी हुई है l मूसीलाटपुर गांव पहुंचे भदोही एसडीएम ने बताया की गाँव को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील किया जा रहा है और पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में जो जो लोग आये है उनके सैपिल लेकर भी जाँच के लिए भेजे जायेगे l