मुम्बई से आये शख्स की मौत, दाह संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने किया विरोध, पत्थरबाजी
भदोही जिले में मुम्बई से आ रहे एक शख्स की तबियत नाजुक होने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी एम्बुलेन्स में मौत हो गयी। मौत के बाद कोरोना सैम्पल लेकर उसके शव को एम्बुलेन्स से दाह संस्कार के लिए रामपुर घाट भेज दिया गया जहां एम्बुलेन्स से उतरता शव देखकर घाट वासी आक्रोशित हो गए और दाह संस्कार का विरोध करते हुए एम्बुलेंस पर पत्थरबाजी कर दिया। मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध जता रहे ग्रामीणों को समझाकर शव का दाह संस्कार कराया।
दरअसल रविवार को सुरियावां थाना के कोडर गांव निवासी जयराम मुम्बई से ट्रक पर सवार होकर जंघई पहुंचा और अपने परिजनों को बुलाया। परिवार का सदस्य साइकिल लेकर जंघई पहुंचा। वहां से साइकिल से जयराम घर जाने लगा तभी वह रास्ते मे गिरकर बेहोश हो गया। उसे परिजन सुरियावां स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे एमबीएस राजकीय अस्पताल रेफर लर दिया गया। यहां चिकित्सको ने जयराम को मृत घोषित कर दिया। 45 वर्षीय जयराम को कोरोना सन्दिग्ध मानकर स्वास्थ्य विभाग ने स्वैब सैम्पल लेने के बाद शव को उसी एम्बुलेन्स से रामपुर गंगा घाट जाने दिया जहां उसका अंतिम संस्कार होना था। एम्बुलेन्स जैसे ही घाट पर पहुंची वहां चालक को पीपीई किट में देखकर ग्रामीण आशंकित हो गए और कहने लगे कि एम्बुलेन्स से लाया गया व्यक्ति कोरोना से मरा है इसलिए यहां दाह संस्कार नही करने देंगे। एम्बुलेन्स चालक के मुताबिक ग्रामीणों ने एम्बुलेन्स पर पत्थरबाजी भी किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया जिसके बाद मृतक का दाह संस्कार सम्पन्न हुआ।