भदोही में एक और कोरोना मरीज मिला, संख्या हुई सात
भदोही। भदोही जिले में एक और कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है। यह मरीज शहर कोतवाली के नगुआ गांव का है और पिछले दिनों ऑटो लेकर मुम्बई से आया था। प्रशासन ने नगुआ गांव को सील कर दिया है।

पॉजिटिव मरीज जिस ऑटो को लेकर आया था उसमें तीन और लोग सवार थे जिन्हें क्वारन्टीन किया जा रहा है। वहीं भदोही जिले में कोरोना के कुल मरीजो की संख्या सात हो गयी है। इसमे एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। राहत की बात यह है कि सात मरीजो में तीन मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। लेकिन बड़ी बात है कि अभी तक मिले सातों मरीज में छह मरीज मुम्बई से आने वाले हैं।