एन्टी करप्शन ने तहसील कर्मी ने घुस लेते पकड़ा

भदोही में एंटी करप्सन की टीम ने ज्ञानपुर तहसील के बाबू को 20 हजार रुपया की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है l हैसियत प्रमाण पत्र के लिए बाबू रिश्वत ले रहा था l इस मामले में तहसील के तहसीलदार और नायब तहसीलदार की भूमिका पर भी एंटी करप्सन की टीम जाँच कर रही है टीम को जानकारी मिली है की अधिकारी बाबू के माध्यम से रिश्वत लेते थे l ज्ञानपुर तहसील में तैनात लिपिक यह है अरुण श्रीवास्तव जो बिना रिश्वत लिए कोई भी फाइल को आगे नहीं बढ़ाता है कुछ महीने पहले इसका एक वीडियो रूपये लेते हुए सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था लेकिन तहसील के अधिकारियो के आश्रीवाद की वजह से इस पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी l जिले के ऊंज इलाके के रहने वाले विनीत कुमार द्वारा हैसियत प्रमाण पत्र के लिए तहसील में अपनी फाइल दी थी लेकिन लिपिक अरुण कुमार बिना रूपये लिए फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहा था लिपिक ने प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 20 हजार रुपया की डिमांड की थी सभी कागजात सही होने के बाद भी प्रमाण पत्र न बनने पर विपिन ने थक हार कर एंटी करप्सन के वाराणसी दफ्तर में शिकायत की जिसके बाद आज एंटी करप्सन की टीम के साथ विपिन तहसील में बाबू अरुण को 20 हजार रुपया की रिश्वत देने पहुंचे तहसील में जाकर उन्होंने बाबू से सम्पर्क किया तो बाबू ने उन्हें तहसील के बाहर मिलने को बोला और जैसे ही तहसील के बाहर बाबू ने दो -दो हजार के 20 हजार के नोट पकड़े तभी एंटी करप्सन ने रंगेहाथ उसे धर दबोचा l इस मामले में यह भी जाँच के दौरान एंटी करप्सन की टीम को जानकारी मिली है की तहसील के तहसीलदार और नायब तहसीलदार इन्ही बाबुओं के माध्यम से रिश्वत लेते है जिसकी जाँच भी एंटी करप्सन की टीम कर रही है जाँच टीम के अधिकारियो का कहना है की तहसील के अधिकारियो की भूमिका संदेह के घेरे में है जाँच में अगर अधिकारी दोषी पाये जायेगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी l वही एंटी करप्सन की टीम पकडे गए बाबू पर ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने पहुंची है l 

Leave a Reply