भदोही पकड़े गए तस्करों के तार उड़ीसा और वाराणसी से जुड़े है,

भदोही में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आठ गांजा तस्करों के तार उड़ीसा से जुड़े हुए हैं। जहां से गांजा वाराणसी के एक बड़े तस्कर के यहां आता है और वहां से आस पास के जिलों में गांजा की सप्लाई की जाती है। तस्करों के पास से 50 किलो गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आठ तस्करों में छह प्रयागराज और दो भदोही जिले के निवासी हैं।

गिरफ्तार तस्करों को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि 50 किलो गांजा के साथ एक अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू के साथ चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया है कि उड़ीसा से गांजा वाराणसी आता है वहां से आस पास के जिलों में इसे सप्लाई किया जाता है। अभी पूछताछ जारी है और जल्द ही जस बात की जानकारी की जाएगी कि वाराणसी तस्कर कौन हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ में गांजा सप्लाई करने के लिये कुछ लोग आ रहे हैं जिसपर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ लोगों को मोढ़ में गिरफ्तार किया और सामने से चार पहिया वाहन से आ रहे दो तस्करों को रोकने की कोशिश किया लेकिन तस्कर फायरिंग कर भागने लगे। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग किया। इस दौरान वाहन से भाग रहे तस्करों ने क्राइम ब्रांच के एक कांस्टेबल और एक किशोर को टक्कर मार दी जिसमे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। तस्कर वाहन से स्टेशन रोड स्थित एक होटल के पास घेर लिए गए जहां डायल 100 के वाहन को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया लेकिन उन्हें वहां पुलिस ने दबोच लिया और वाहन में रखे गांजा को बरामद करने में सफल रही। बरामद गांजा की कीमत लगभग पांच लाख बताई जा रही है।
बाईट- राजेश एस, पुलिस अधीक्षक भदोही

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
नस्सू कुरैशी पुत्र मोहम्मद बशीर
मो अलीम पुत्र मो नबाब
राकेश यादव पुत्र शिवबाबू यादव
शेर अली पुत्र फुरकान अली
कुकदीप पांडेय पुत्र अशोक पाण्डेय (सभी प्रयागराज के हण्डिया निवासी)
बंटी यादव पुत्र हिमांशु यादव निवासी थाना ममरेज जिला प्रयागराज
अनुज कुमार सरोज पुत्र हरिश्चन्द्र सरोज, संजीव सरोज पुत्र आशा निवासी सुरियावां थाना क्षेत्र भदोही

पुलिस और तस्करों में हुई मुठभेड़, दोनो तरफ से फायरिंग से मचा हड़कम्प
50 किलो गांजा के साथ आठ गिरफ्तार
कांस्टेबल सहित दो गम्भीर रूप से घायल
बचने के लिए सूमो वाहन से पुलिस और आम लोगों को टक्कर मारते हुए भाग रहे थे बदमाश

भदोही शहर में सोमवार की रात पुलिस और गांजा तस्करों में हुए मुठभेड़ से हड़कम्प मच गया। पीछे लगी पुलिस से बचने के लिए भाग रहे सूमो स्वर तस्कर जब चारो तरफ से घिर गए तो उन्होंने पुलिस और असलहे से फायरिंग कर दिया, जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए कुल आठ बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 किलो गांजा बरामद किया है। सूमो वाहन से भाग रहे तस्करों ने कई राहगीरों और पुलिस जवानों को टक्कर मार दिया जिसमें क्राइम ब्रांच के एक कांस्टेबल सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह पूरा मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ चौकी क्षेत्र से शुरू हुआ। जहां क्राइम ब्रांच और पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां भारी मात्रा में गांजा तस्करी के लिए लाया जा रहा है। तस्करों को जकड़ने के लिए तैयार पुलिस ने जब सामने से आ रही एक सूमो वाहन को रोकने की कोशिश किया तो तस्कर काफी रफ्तार से सूमो वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस पीछे लगी रही जिससे बचने के लिए एक 15 वर्षीय किशोर को टक्कर मरते हुए सूमो इधर उधर भागने लगी। पास में खड़ी पीआरवी वाहन के पुलिसकर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो वो भी बदमाशो को पकड़ने में जुट गए। इस दौरान स्टेशन रोड लर तस्कर पिआरवी वाहन को टक्कर मरते हुए एक बन्द रास्ते पर जाकर रुक गए। पुलिस से चारो तरफ से घिरे होने के कारण तस्करों ने पुलिस पर अवैध असलहे से फायरिंग कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फ़ायरिंग किया लेकिन गोली किसी को नही लगी। इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने सूमो से दो बदमाशो सहित बाइक सवार कुल आठ बदमाशो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 50 किलो गांजा बरामद किया है। घटना में गम्भीर रूप से घायल कांस्टेबल राधेश्याम और एक किशोर को इलाज के लिए रेफर किया गया है। किशोर के सिर में गम्भीर चोट आई है और कांस्टेबल का पैर फैक्चर बताया जा रहा है। पूरे घटना के बाद मौके पर एसपी राजेश एस पहुंचे और उन्होंने उपरोक्त जानकारी मीडियाकर्मियों से साझा की।

Leave a Reply