भदोही लोकसभा चुनाव : क्या डॉक्टर भी हो सकता है हाई स्कूल पास

भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द

भदोही। देश मे हो रहे लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों से मैदान में उतरे नेता अगर अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख रहे हों तो आप बेहिचक उनकी डॉक्टरी के बारे में उनसे जरूर यह सवाल करें की वो डॉक्टर कैसे बने हैं। किसी प्रत्याशी या जनप्रतिनिधि के नाम के आगे लगाए गए डॉक्टर को लेकर आप उन्हें बहुत पढा लिखा मान लेता है लेकिन सच्चाई कुछ और होती है। जरूरी नही कि MBBS और PHD किये लोग अपने नाम के पहले डाक्टर लगाये , आठवी पास लोग भी आपने नाम के आगे डॉक्टर लिखते हैं 
भदोही लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द  को अधिकांश लोग डा. रमेश बिन्द के नाम से जानते हैं। कई रिकार्ड में भी इनके नाम के पहले डाक्टर लिखा हुआ मिल जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के सुचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सूचना डायरी में भी मझवा विधायक के तौर पर उनका नाम डा. रमेश चंद बिन्द प्रकाशित है। जबकि उनके पिछले चुनावी हलफनामे पर गौर करें तो उन्होंने कक्षा 10 हाई स्कूल तक की शिक्षा ग्रहण किया है। 
आपको बता दें की  इस तरह का मामला भदोही के ही 2009 के लोकसभा चुनाव में सामने आया था जब सपा के प्रत्याशी छोटे लाल बिंद भी आने नाम के आगे डॉक्टर लिखते थे जबकि वो खुद आठवीं से अधिक नही पढ़े थे और इस मुद्दे जम कर राजनीति भी हुई थी और बसपा ने इसे मुद्दा बना लिया था। उस चुनाव में सपा प्रत्याशी छोटेलाल बिंद ने जम कर चुनाव लड़ा था यह अलग बात हो कि उन्हें जीत नही मिली लेकिन भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद ने मिर्जापुर के मझवां से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top