जिलाधिकारी ने महिला स्कूटी रैली से मतदाताओं को किया जागरूक
शत प्रतिशत मतदान,कालीन नगरी की बनेगी शान ” स्कूटी रैली में गूंजा मतदान अपील
भदोही विधानसभा चुनाव में महिलाओं के मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सैकड़ो महिला कर्मचारियों के साथ स्कूटी रैली निकाला और मतदान के लिए महिलाओं को शपथ दिलाया। स्कूटी रैली का नेतृत्व करते करते हुए जिलाधिकारी ने खुद भी चार किलोमीटर स्कूटी चलाया। यह स्कूटी रैली फूलन देवी चौराहे से शुरू होकर रजपुरा चौराहे पर समाप्त हुई।सातवे चरण में भदोही के तीन विधानसभाओं में मतदान होना है। इस बार महिला मतदाताओं की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है। निर्वाचन सूची में महिला मतदाताओं की संख्या जेंडर रेशियी के मुकाबले 828 से 893 हुआ है। इसे लेकर जिला प्रशासन चाहता है कि बढ़े हुए महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और शत प्रतिशत महिलाओं का मतदान हो। इसके लिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिले की महिला जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्कूटी रैली का नेतृत्व सम्भाला और सैकड़ो महिलाओं के साथ स्कूटी रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान के लिए संदेश देने का काम किया। रैली समाप्त होने के बाद महिलाओं को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। जब भारी संख्या में महिलाएं स्कूली लेकर सड़को पर निकली यह नजारा देखकर लोगों को नारी शक्ति का भी एहसास हुआ।