भाजयुमो उपाध्यक्ष ने जताई आरक्षण सूची पर आपत्ति, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

जेपी सिंह, जिला उपाध्यक्ष, भाजयुमो

भदोही। भदोही जिले में पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद उस पर आपत्ति जताने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष जेपी सिंह मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बताया है कि विकास खंड औराई की सभी सीटें अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई है। उनका कहना है कि 2000, 2005, 2010 और 2015 में अनुसूचित और पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित रहा। इस बार जिला पंचायत वार्ड 23 हो जाने के बाद भी पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया। ऐसे में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के साथ न्याय किया जाय।