भदोही पंचायत की आरक्षण सूची

भदोही। भदोही पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण सूची मंगलवार देर रात जारी कर दी गई।

मंगलवार 2 मार्च को उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए कई जिलों की आरक्षण सूची जारी हो गई । 15 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची जारी होगी। मार्च के आखिरी सप्ताह में चुनाव में होने के कयास लगाये जा रहे हैं। यूपी शासन की ओर से पंचायत चुनाव, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदस्यों के पद पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी गयी है।

भदोही जिले में 546 प्रधान, 26 पंचायत सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रधान पद के लिए अभी जिले में अनुसूचित जाति के लिए 125, पिछड़ी जाति के लिए 150 और सामान्य के लिए 271 सीटें निर्धारित की गई हैं। आरक्षण की जानकारी खुद डीएम भदोही आर्यका अखौरी ने मंगलवार देर रात ट्वीट करके दी।

भदोही ब्लॉक के 28 गांवों के नगर पालिका परिषद भदोही में शामिल होने के कारण इस बार जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 26 सीटें हो गई हैं। इससे पहले यह संख्या 27 थी। वार्ड नंबर 1 को सुरक्षित महिला, 3 सामान्य, 4 सामान्य, 5 सुरक्षित महिला, 6 सामान्य, 7 पिछड़ी जाति महिला, 8 सुरक्षित, 9 अनुसूचित जाति महिला, 10 महिला सुरक्षित, 11, 12, 13 सामान्य, 14 और 15 पिछड़ी जाति और 16, 17 महिला, 18 अनुसूचित जाति, 19 और 20 सामान्य, 21, 22 पिछड़ी जाति, 23, 24 पिछड़ी जाति महिला, 25 अनुसूचित जाति और 26 अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित किया गया है।