मंदिर निर्माण के लिए राम भक्‍त का अनोखा संकल्‍प, दो वर्षो से…

भदोही। भदोही जिले में भगवान श्री राम का एक ऐसा भक्त है जो पिछले दो सालो से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नंगे पाँव है l दो साल पहले यह राम भक्त पंचकोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या गया था रामलला के दर्शन के दौरान उन्हें टेंट में देखने के बाद राम भक्त ने संकल्प लिया था की जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तब तक वह नंगे पाँव ही रहेगा l

आप यह खबर https://citylive.in पर पढ़़ रहे हैं।  

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए लम्बे समय का इन्तजार राम भक्तो को करना पड़ा है राम भक्तो में कई राम भक्त ऐसे है जो श्री राम मंदिर निर्माण के लिए कई तरह के संकल्प तक लिए हुए है l ऐसे में एक राम भक्त भदोही जिले के गोलखरा गाँव के निवासी रमेश सिंह है जिनके दिन शुरुवात भगवान श्री राम के पूजा पाठ से शुरू होती है l वह 2018 में अयोध्या में हुई पंचकोसी परिक्रमा करने गए थे जब वह रामलला के दर्शन करने पहुंचे तो उन्होंने अपने श्री राम को टेंट में देखा जिससे उन्हें बहुत ही कष्ट हुआ और वह रोने तक लगे l दर्शन के उपरांत उन्होंने अपने जूते फेंक दिए और वही संकल्प लिया की अब वह जब तक नंगे पाँव रहेंगे तब तक भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बनता है और अब करीब दो साल से वह नंगे पाँव ही है l

गर्मी ,वर्षा और ठण्ड में नंगे पाँव रहना बहुत ही कठिन काम होता है लेकिन रमेश कहते है की जहाँ मेरे राम टेंट में है उनको भी तो कष्ट है तो मैं सुख में कैसे रह सकता हूँ l उन्होंने कहा जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन जायेगा तो वह अयोध्या जाकर जूते पहनेगे l ईश्वर की भक्ति में रमेश के इस संकल्प में उनके परिजनों ने भी उनका पूरा साथ दिया है l अब आगामी पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आने और श्री जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन करने की खबर से रमेश और उनके परिजन बहुत खुश है l

Scroll to Top