राममंदिर भूमिपूजन को लेकर उत्साहित रहे राम भक्त, शिवमंदिर में सजाई भगवान राम की झांकी
भदोही। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उत्साहित राम भक्तों ने भदोही के ज्ञानपुर हरिहरनाथ मंदिर में भगवान राम की झांकी सजाई और भजन-कीर्तन किया।
यह खबर आप http://www.citylive.in पर पढ़ रहे हैं।
मंदिर में भगवान राम की सजाई गई भव्य झांकी का दर्शन करने काफी संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे। झांकी में भगवान राम के साथ माता सीता, भाई लक्ष्मण और भगवान हनुमान की भी प्रतिमा लगाई गई है। मंदीर में लगातार भजन-कीर्तन चल रहा है इसके साथ ही प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था किया गया है। मंदिर में झांकी बाबा बर्फानी ग्रुप के युवाओं द्वारा लगाया गया है। यी जानकारी बाबा बर्फानी ग्रुप के ब्रम्हा माेदनवाल ने दिया है।