आज भदोही में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का कार्यक्रम, इस तरह हों आप भी शामिल
भदोही। देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एक बार फिर ‘हमार भदोही’ के मंच पर होंगे और मौजूदा समय मे महत्त्वपूर्व मुद्दा राम मंदिर निर्माण पर लोगों को सम्बोधित करेंगे। उनका यह कार्यक्रम आज मंगलवार ऑनलाइन हमार भदोही के फेसबुक पेज पर होगा। हमार भदोही के फेसबुक पेज पर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ आज सांय सात बजे लाइव अपने विचारों को रखेंगे।
इसके पहले भी भदोही जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित हमार भदोही के कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ शामिल हो चुके हैं। हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव से लंबे समय से उनका जुड़ाव होने के कारण पुष्पेंद्र जी का जुड़ाव ‘हमार भदोही’ से रहता है। जब वो स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे तो उन्होंने भदोही जिले की ब्रांडिंग को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये थे जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पुष्पेंद्र जी के विचारों से खुद जोड़ा और उनके विचारों को अपनाने के लिए आगे आये।
आज एक बार फिर पुष्पेंद्र जी हमार भदोही के मचं पर लाइव आएंगे जिसे लेकर ‘हमार भदोही’ के संयोजक संजय श्रीवास्तव और सह संयोजक संतोष गुप्ता व महेश जायसवाल ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक सँख्या में लोग हमार भदोही के फेसबुक पेज पर सांय सात बजे पुष्पेंद्र जी के विचारों को लाइव सुने। आप इस लिंक https://www.facebook.com/hamarbhadohi/ पर क्लिक कर सीधे हमार भदोही के पेज पर जा सकते हैं जहां आप पुष्पेंद्र जी के विचारों को सुन सकेंगे और अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
हमार भदोही के सह संयोजक महेश ने बताया कि हमार भदोही देश भर के प्रसिद्ध वक्तायो को हमार भदोही के पेज पर लाने की सृंखला शुरू किं गई जिसमे हर वर्ग के विचार धारा और वर्ग के लोगो लोगो बुलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है यह सृंखला 4 अगस्त से शुरू की गई जिसमें पहले वक्ता के रूप में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने सहमति दी है । जो राम मंदिर के विषय पर राम मंदिर शिलान्यास के पूर्व संध्या पर वे राम मंदिर और भविष्य की चुनौतीया विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे ।