पड़ोसी को फंसाने के लिए चाचा ने गला रेतकर कर दी भतीजी की हत्या

मृतिका के दो चाचा और एक चाची गिरफ्तार

भदोही। भदोही जिले में 16 वर्षीय लड़की को उसके ही परिवार वालों सिर्फ इसलिए गला रेतकर हत्या कर दी कि हत्या के आरोप में पड़ोसियों को फंसाया जा सके। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए लड़की के हत्यारे दो सगे चाचा और चाची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को काल रिकार्डिंग भी मिली है जिसमे लड़की के चाचा उसके हत्या की प्लानिंग से जुड़ी बात कर रहे हैं।

मृतक निशा दुबे(फाइल फोटो)

आप यह खबर https://citylive.in पर पढ़ रहे हैं.

मामला भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां जमुनीपुर अठगवा में बगीचे के पास शनिवार की रात 16 वर्षीय लड़की निशा दुबे की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। लड़की की चापड़ से गला रेतकर बड़ी निर्ममतापूर्वक हत्या किया गया था। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस इस मामले की जांच में जुटी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की के चाचा के मोबाइल काल डिटेल के आधार पर जांच की गई तो पूरा मामला सामने आ गया। मृतिका के चाचा का पड़ोसियों से जमीन का विवाद चल रहा था और इस मामले में वो लड़की को हथियार बनाकर पड़ोसियों को फंसाने चाहते थे। इसके पहले भी लड़की को दबाव में लेकर पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत करते थे लेकिन शिकायत झूठी साबित हो जाती थी। इसलिए लड़की के दो चाचा और एक चाची ने मिलकर प्लान बनाया की लड़की की हत्या कर इनका आरोप पड़ोसियों पर लगा दिया जाय। इसके लिए लड़की को उसके मौसी के घर ले जाने के बहाने चाचा बाइक से निकला और रास्ते मे सुनसान इलाका देखकर तीनो ने मिलकर लड़की को मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस को जांच में हत्या की प्लानिंग से जुड़ा काल रिकार्डिंग भी मिला है जिसमे उसके दोनो चाचा उंसके हत्या का प्लान बना रहे हैं।