दो ट्रक आपस मे भिड़े, दोनो चालक गम्भीर घायल

भदोही (जलील): गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग गिराई विद्युत उपकेंद्र के पास उत्तरी लेन पर रविवार को सुबह दो ट्रकों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर मे दोनों ट्रक के चालक गम्भीर रुप से घायल हो गए घायल चालको को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया |

आप यह खबर https://citylive.in पर पढ़ रहे हैं.
एफसीआई गोदाम से खाद्यान लाद कर आ रहा ट्रक धर्म कांटा पर तौल कराने के लिए जा रहा था इस बीच प्रयाग राज से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक से आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों चालक गंभीर रुप से घायल हो गए| जिससे कुछ देर के लिए जाम लग गया मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाल कर गोपीगज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। प्रयाग राज से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक का चालक सादाब पुत्र राशिद तहरपुर मानठेर मुरादाबाद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया |मामूली रुप से दूसरा चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला | जे सी बी से ट्रक खीच कर फसे चालक को बाहर निकाला गया |घटना के चलते उत्तरी लेन लगभग आधा घंटे तक जाम रहा|