यूपी : प्रियंका वाड्रा ने भदोही डीएम के आदेश को मुद्दा बना योगी सरकार पर बोला हमला
प्रियंका ग़ांधी बढेरा ने भदोही के जिलाधिकारी के एक पत्र को आधार बनाते हुए उन्होंने मोदी सरकार के पारदर्शिता पर सवाल उठाए है
आरोग्य सेतु डाउनलोड कराने का आदेश बना सरकार की मुसीबत
जिलाधिकारी ने निर्देश को बदला, जिलाबेसिक शिक्षाधिकारी ने आगे बढ़ाया आदेश
भदोही। भदोही जिलाधिकारी के आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने और लोगों से प्रधानमंत्री केयर फंड में 100 रुपए की सहयोग की अपील पर अब राजनीति शुरू हो गई हैं। जिसमें काँग्रेस महासचिव सबसे आगे निकलती दिखती हैं। उन्होंने जिलाधिकारी के उस आदेश की कॉपी डाल ट्वीट के ज़रिए योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
अपने ट्वीट में एक सुझाव शीर्षक से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है। ‘जब जनता त्राहिमाम कर रही है। राशन, पानी, नकदी की किल्लत है। और सरकारी महकमा सबसे सौ सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो ? देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए’
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ट्वीट के बाद सियासी बवाल मचना तय हैं। निश्चित रुप से योगी सरकार के खिलाफ सियासत तेज हो सकती है। दरअसल जिलाधिकारी भदोही राजेंद्र प्रसाद ने 28 अप्रैल को अफसरों को एक आदेश जारी कर आम लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने का आदेश दिया था। अफसरों को दिए गए आदेश में कहा गया है कि आरोग्य सेतु डाउनलोड कराने के बाद 100 रुपए का सहयोग प्रधानमंत्री केयर फंड में सुनिश्चित कराएँ। जिस पर जिलाधिकारी घिर गए। लेकिन इस बाध्यता से उन्होंने साफ इनकार किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि लोगों से मेरी यह अपील है आदेश नहीँ है। सहयोग देना या न देना उनकी इच्छा पर है। 29 अप्रैल को ही जिलाधिकारी ने संशोधित आदेश जारी किया। जिलाधिकारी का कहना है कि कोरोना संक्रमण और राष्ट्रीयहित को देखते हुए सामान्य अपील की है। कोरोना संक्रमण से देश जूझ रहा है। अगर आप चाहें तो प्रधानमंत्री केयर फंड में अपनी स्वेच्छा से 100 का दान कर सकते हैं। किसी पर कोई दबाव नहीँ है। यह मेरी अपील है आदेश नहीँ।
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा
“”एक सुझाव:
जब जनता त्राहिमाम कर रही है। राशन, पानी, नकदी की किल्लत है। और सरकारी महकमा सबसे सौ सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?
देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए।संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें दोनो जनता और सरकार की भलाई है।””
दरअसल पूरा मामला यह है कि जिले में आरोग्य सेतु एप की संख्या बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया कि विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु डाउनलोड कराएं और इसके साथ पीएम केयर फंड में सौ रुपये का दान दें। जिलाधिकारी कार्यालय के पत्र के आधार पर कुछ अधिकारियों ने भी इसी तरह का आदेश अपने अधीनस्थों को जारी कर दिया। देखते ही देखते ये पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने लगे। आज प्रियंका गांधी ने भी इस पत्र के आधार पर मुद्दा बनाते हुए ट्वीट कर दिया। इसे लेकर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि संशोधित आदेश 29 अप्रैल को ही जारी कर दिया गया है। जिसमे आदेश दिया गया है कि अधिकारी कर्मचारी आरोग्य सेतु डाउलोड कराना सुनिश्चित करें लेकिन पीएम केयर फंड में दान देने के लिए किसी को बाध्य नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले भी यही आदेश दिए गए थे।