केंद्रीय मंत्री ने संत सम्मेलन में सुनाई भागवत कथा
कानपुर देहात के मूसानगर में अच्युत धाम में चल रहे 27 वे भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन में भागवत कथा सुनाते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कंस का अत्याचार बढ़ने पर भगवान ने धर्म की स्थापना के लिए अवतार लिया। भगवान कृष्ण के जन्म की कथा के दौरान जयकारो से माहौल गूंज उठा। इसी दौरान अच्युतधाम आश्रम पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने संत सम्मेलन में सबसे पहले बांके बिहारी के दर्शन कर उनका पूजन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री का साध्वी ने स्वागत सत्कार किया । वहां मौजूद श्रोताओं को संबोधित करते हुए मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी राजनीति के कार्य करने के बाद भी कथा भागवत रोचक ढंग से सुनाती हैं यह अपने में एक मिसाल है संत का स्वभाव हमेशा नरम होता है इसी कारण वह सभी को भगवान के नजदीक पहुंचने के लिए उचित मार्ग का ज्ञान कथा के माध्यम से कराती हैं हम सभी मनुष्य को चाहिए कि संतों के स्वभाव को अपने जीवन को उतारे।