देश के 33 स्टेशन से अब नही बुक होंगे पार्सल,देखिए कौन से स्टेशन है
रेलवे ने एक बड़ा फैसला करते हुए देश के 33 स्टेशनों से पार्सल बुकिंग सेवा बन्द कर दी है। जिसमे लखनऊ डिवीजन के दो महत्त्वपूर्ण व्यवसायिक स्टेशन भदोही और प्रयाग शामिल है। इसमे सब्सके आश्चर्यजनक भदोही रेलवे स्टेशन से पार्सल बुकिंग सेवा बन्द होना है। यह स्टेशन उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कालीन निर्यात का क्षेत्र है जहां देश के आधे से अधिक कालीन विदेशों में भेजे जाते हैं, जो विभिन्न साधनों से पोर्ट पर भेजे जाते हैं।
इसके आलावा देश के कांत, गढ़मुक्तेश्वर, मिरानपुर कटरा, सीतापुर सीटी, गुरुदासपुर, कपूरथला, ज्वालामुखी रोड, कोपरलाहर, कांगड़ा, कांगड़ा मंदिर, जोगेंद्रनगर, टांडा उर्मर, मुकेरिया, गुरुहर सहाय, चंडी मंदिर, घाघर, बरारा, सरहिंद, अम्बोन्द्रा, आनन्दपुर साहिब, भुछू, तापा, लहरग्गा, जमालपुर सेखन, उकलाना, बारवाला, टकसाल, धर्मपुर हिमांचल, कांडा घाट, जूतोग, समरहिल के स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग सेवा बन्द कर दी गयी है।
इसमे कई ऐसे महत्त्वपूर्ण स्टेशन हैं जहां से करोड़ो का पार्सल भेजा जाता रहा है। ऐसे में रेलवे द्वारा पार्सल बुकिंग बन्द करना रेलवे के नीतियों पर सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं कालीन के लिए दुनिया भर में अपनी पहचान रखने वाले भदोही से रेलवे स्टेशन से पार्सल बुकिंग सेवा बन्द कर दिया गया है। पिछले 6 दशक से माल बुकिंग सेवा थी 97 से 2000 तक अच्छी खासी पार्सल भेजी जाती थी। जिससे रेलवे को काफी आय भी होती थी। लेकिन धीरे विभागीय नीतियों के कारण ट्रैन पार्सल कम होने लगी। इसकी जगह सड़क सेवा की ट्रकों ने ले लिया। अब बुकिंग सेवा बंद होने लोगो ने इसे फिर से चालू करने की मांग के साथ इसे उपयोगी बनाने की मांग की है।