अखिलेश को बबुआ बनाकर छोडेंगी मायावती : डा. महेंद्र पाण्डेय
भदोही, 20 अप्रैल । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने देश की सुरक्षा और आतंकवाद के मसले पर कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तव में 56 इंच वाले हैं। देश की सुरक्षा से उन्होंने कोई समझौता नहीं किया। पुलवामा हमले में हमारे 40 से अधिक जवानों की शहादत का बदला लिया। हमारी वायुसेना पाकिस्तान में घुस कर एयर स्टाईक जरिए आतंकियों का सफाया किया। मोदी ने देश को तरक्की और विकास में मामले में नया मुकाम दिया है। मोदी के नेतृत्व में देश अंतरिक्ष मिशन में अकल्पनीय उपलब्धि हासिल किया। इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा में पनपती परिवारवाद की संस्कृति पर सीधा हमला बोला। सपा – बसपा पर हमला बोलते हुए कहा अखिलेश को बबुआ बनाकर छोडेंगी मायावती। ; शनिवार को यह बात जिला मुख्यालय सरपतहां में भाजपा उम्मीदवार रमेश बिंद के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा्रनाथ पांडेय ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर कांग्रेस सरकार का रवैया ढुलमुल रहा। संकट मोचन, श्रमजीवि, मुंबई के ताज होटल हमले पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की खिंचाई करते हुए कहा कि उस समय की वह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जाबाब देने के बाजाय चिट्टी लिख रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने पठकानकोट के बाद पुलवामा हमले का बदला लिया। हमारे सैनिक पाकिस्तान के घर में घुस कर अपने मिशन एयर स्ट्राईक को अंजाम दिया। पांडेय ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों पर देश को गर्व है। 12 जवान हमारे यूपी के थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प था कि हम पुलवामा का बदला लेकर रहेंगे। हमारे सैनिकों की तेरहवीं नहीं बीती थी कि इसके पूर्व हमारी सेना ने हमले का बदला लिया और पाकिस्तान को सबक सीखाया। कांग्रेस और सपा-बसपा के परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई परिवार नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी परिवार की बात नहीं करते हैं। वह देश की 134 और राज्य की 34 करोड़ जनता को अपना पूरा परिवार मानते हैं। सपा-बसपा का गठबंधन अवसरवादी है आप लोग इनसे सावधान रहें। इस दौरान उन्होंने भीड़ से पूछा कि आप पुलवामा हमले पर मोदी सरकार को कितना नम्बर देंगे बाद में भीड़ से जबाब आया 100 नम्बर।
पांडेय ने कहा कि यह चुनाव छोटी बातों का नहीं बड़ी बातों का चुनाव है। मोदी से मुकाबले के लिए पूरा विपक्ष एक हुआ है। प्रधानमंत्री पर हमले किए जा रहे हैं, लेकिन कोई उनकी परछायी भी नहीं पकड़ पा रहा है। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की जनधन, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना की उपलब्धिया गिनाई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी योजना की सफलता पर विदेश की सरकारें आश्चर्य में हैं कि मोदी सरकार ने 50 करोड़ गरीबों को यह लाभ पहुंचाया है। मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला देश की जनता ने किया था। जनता ने यह फैसला आज से 13 साल पूर्व गुजरात का मुख्यमंत्री चुन कर कर दिया था। सपा – बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने मायावती को समझ लिया था। उन्हें छोड़ा और दलित समाज से काम के ज़रिए रिश्ता जोड़ा। मायावती किसी की नही है । एक दिन अखिलेश को राजनीत में बबुआ बनाकर छोड़ देंगी। पांडेय ने गठबंधन के बसपा प्रत्यासी और कांग्रेस प्रत्याशी पर बोला हमला बोलते हुए भ्रष्ट्राचार में टॉप कीर्तिमान बनाने वाले को बसपा और कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान उन्होंने बसपा उम्मीदवार पूर्वमंत्री रंगनाथ मिश्र पर बगैर नाम लिए हमला किया। उन्होंने कहा की भदोही की धरती अतुलनीय है। यहां हर घर में रामायण होता है। लोग एक माह तक कल्पवास करते हैं और रामलीलाओं का आयोजन होता है। यहां की पांचों विधानसभाओं से परिचित हूं। भदोही से हमारा व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है। सीता मईया को हम नमन करते हैं। उन्होंने पुराने नेताओं मुरलीधर पांडेय और पंडित रामाचार्य पांडेय का भी नाम लिया। पांडेय ने कहा कि रमेश बिंद एक अच्छे उम्मीदवार हैं। आम लोग मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर रमेश बिंद को विजयी बनावें। इस दौरान जय श्रीराम का नारा भी लगवाया। सभा में भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, औरई विधायक दीनानाथ भाष्कर पूर्व विधायक भाजपा पूर्णमांसी पंकज, लोकसभा प्रभारी रमेश मिश्र, अपना दल के आशीष पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक मौजूद रहे।