भाजपा और बसपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन, ,भाजपा की सभा सम्बोधित करेंगे प्रदेश अध्यक्ष

भदोही लोकसभा सीट से आज भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद और बसपा गठबंधन प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे जिसके बाद दोनों दलों की जनसभा आयोजित की गई है। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल होंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोनो दलों ने नामांकन में अपना अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दोनो दलों के प्रत्याशियों के आज ही के दिन नामांकन होने के कारण कोई भी एक दूसरे से कम महि दिखाई देना चाहता है इसके लिए जगह जगह जनसम्पर्क कर बड़ी संख्या में लोगों को जनसभ स्थल बुलाया गया है। दोनो ही दलों के प्रत्याशी विशेष मुहूर्त के अनुसार अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद लगभग एक बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे तो वहीं बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा दो बजे के करीब नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय जोरई स्थित पार्टी कार्यालय के पास जनसभा को सम्बोधित करंगे और बसपा की जनसभ सिंहपुर में आयोजित की गई है।

Leave a Reply