सपा-कांग्रेस को 28 साल देने वाले नेता पर ओम प्रकाश राजभर ने लगाया दांव
भदोही में कांग्रेस से बाहुबली प्रत्याशी रमाकांत यादव, भाजपा केे रमेश बिंद और बसपा के रंगनाथ मिश्रा के सामने मे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राहुलदेव बारी को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हे मैदान में उतार दिया है। राहुल देव बारी 14 वर्ष कांग्रेस और 14 वर्ष समाजवादी पार्टी में राजनीति करने के बाद कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दल में पिछले वर्ष शामिल हुए है। एक वर्ष में ही ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के प्रति निष्ठा और परिश्रम को देखते हुए उन्हे प्रदेश महासचिव भी बना दिया। सुभासपा प्रत्याशी राहुलदेव बारी ज्ञानपुर के बड़ा डीह के रहने वाले हैं और ज्ञानपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो से पूर्व सभासद भी रहे हैं। राहुलदेव इण्टरमीडिएट हैं। उन्हे पार्टी से टिकट मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। हर्ष जताते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष नागेश्वर राजभर ने कहा कि हमारे दल के प्रत्याशी भदोही में गरीबों-मजलूमों की आवाज बनेंगे और सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को टक्कर देंगे।