महिला बुनकर के लिए दो माह का शुरू हुआ प्रशिक्षण

भदोही। रविवार 4 दिसंबर 2022 को भदोही उत्तर प्रदेश में महिला बुनकरों के लिए 2 महीने के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सिडबी के सीएमडी एस रमन ने कहा कि सिडबी का उद्देश्य महिला बुनकरों को कौशल उन्नयन सहायता प्रदान करके उनका उत्थान करना है। महिला बुनकरों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पद्मश्री डॉ. रजनीकांत द्वारा प्रवर्तित वाराणसी के हुवान वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रम से कालीन उद्योग में महिला कालीन बुनकरों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन सिडबी पीएमयू टीम ग्रांट थ्रोनटन भारत ने किया।