सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

भदोही (औराई)। खबर भदोही जिले से है जहां नेशनल हाईवे 19 पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है।बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइक की खड़े ट्रक में टक्कर हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम हाउस पर जुटी भीड़

घटना औराई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 की है। मिर्जापुर जनपद के रहने वाले अमर मौर्या और भदोही जनपद के बालेश्वर सिंह वाराणसी से गोपीगंज की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही औराई में पहुंचे हैं तो खड़े ट्रक में बाइक की टक्कर हो गई इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है।