बकरीद की पूर्व संध्या पर सीओ के नेतृत्व में नगर में निकला रूट मार्च
मस्जिदों में गाइड लाइन के मुताबिक नमाज़ पढ़ने की उन्होंने दी नसीहत
भदोही। ईद-उल-अजहा पर्व के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने रुट मार्च निकाला। जिसमें काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। सीओ ने लोगों से मस्जिदों में गाइड लाइन के मुताबिक नमाज़ पढ़ने की नसीहत दी।
इस दौरान रुट मार्च नगर के अज़ीमुल्लाह चौराहे से शुरू हुआ। जो भरत तिराहा, जामा मस्जिद कल्लनशाह तकिया, लिप्पन तिराहा, कटरा बाज़ार, गोरियाना, जमुन्द, अम्बरनीम होते हुए अज़ीमुल्लाह चौराहा पर पहुंचकर समाप्त हो गया। रुट मार्च के दौरान लोगों से मास्क लगाने की हिदायत दी गई।
क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कहा कि बकरीद पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ेगी। जिसको लेकर नगर में गश्त किया गया। कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप बकरीद की नमाज़ मस्जिदों में 5 ही व्यक्तियों से पढ़ें और बाकी लोग अपने-अपने घरो मे नमाज़ अदा करें। ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सकें। सीओ ने कहा कि कुर्बानी को खुले स्थानों पर न करें और न ही कुर्बानी के बाद निकलने वाले जानवरों के अवशेष को खुले में फेंके। साथ ही खून को सड़कों पर न बहाएं। ताकि किसी को इससे कोई परेशानी हो। उन्होंने कहा कि मांस को खुले रूप में लेकर बाहर न निकले। इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है।
इस मौके पर कोतवाल श्रीकांत राय, कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार राय सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।