भदोही जिले की इस कोतवाली में कोरोना की दस्तक, पांच पुलिसकर्मी संक्रमित

भदोही। ज्ञानपुर थाना कोतवाली के पांच कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया है। कोतवाली के दो पुलिसकर्मी जहां गुरुवार को पॉजिटिव मिले थे तो वहीं शुक्रवार को कोतवाली के तीन और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिलने से जनपदवासियों की चिंताएं बढ़ गयी हैं।

इसके पहले भी जिले के ऊंज थाना के दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। पुलिसकर्मियों कोरोना संक्रमित मिलने के बाद थानों को सेनिटाइज कराया जा रहा है लेकिन इसके बीच फरियादी थाने जाने से हिचकने लगे हैं। वहीं जिले में शुक्रवार को कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमे गोपीगंज पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटीव पाया गया है। गुरुवार को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के मुताबिक 120 एक्टिव केस थे और 15 नए मरीज मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर 135 हो चुकी है। जिले के अपर जिलाधिकारी, भदोही उप जिलाधिकारी भी कोरोना संक्रमित हैं जिनका उपचार जारी है।