विधायक विजय मिश्रा पर टूटा दुखों का पहाड़

भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के बड़े भाई रामचन्‍द्र उर्फ लाल साहब मिश्रा की 88 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान लखनऊ के मेदांता अस्‍पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। लालसाहब प्रयागराज के सैदाबाद ब्‍लाक के दो बार ब्‍लाक प्रमुख भी रहे थे।

पूर्व ब्‍लाक प्रमुख व विधायक विजय मिश्रा के भाई लाल साहब

बताया गया कि लाल साहब मिश्रा  चार भाईयों में सबसे बड़े थे। इनके दुसरे छोटे भाई राजकुमार मिश्रा डीप्‍टी एसपी पद से रियाटयर हो चुके हैं। सबसे छोटे भाई विजय मिश्रा ज्ञानपुर से चौथी बार लगातार विधायक हैं। लाल साहब शुगर से पीडित चल रहे थे। उउनका इलाज दिल्‍ली के अपोलो अस्‍पताल से चल रहा था। इधर एक सप्‍ताह से तबीयत बिगड़ने पर उन्‍हे लखनऊ के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आइसीयू में हालत बिगड़ने पर उनका निधन हो गया।