जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों द्वारा भदोही-औराई मार्ग की चौड़ीकरण और मरम्मत कराने के संदर्भ में चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कार्यवाई का निर्देश दिया। भदोही-जौनपुर सीमा पर स्थित वरुणा नदी पर बने जर्जर पुल के स्थान पर नया पुल बनाने के संदर्भ पर चर्चा हुई। निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मांग की की नया पुल बनाये जाने तक जर्जर पुल की मरम्मत कर दी जाय।
मीटिंग में भदोही के जलनिकासी, खमरिया में डंपिंग ग्राउंड के भूमि की अधिग्रहण, जर्जर तार बदलने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में व्यापारियों द्वारा इन्दिरामील की सर्विसलेन खराब होने से हो रही परेशानियों से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए सर्विस लेन बनाने की मांग उठाई। इसपर सम्बंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि सेतु निगम से बजट मांगा गया है मिलते ही ठीक करा दिया जाएगा। इसपर जिलाधिकारी ने लेन के मरम्मत का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में उपयुक्त उद्योग हरेंद्र यादव, एएसपी रविंद्र कुमार वर्मा, मुख्यविकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतिमा मौर्य, कालीन व्यवसायी,ओमकार नाथ मिश्रा, आलोक बरनवाल, पीयूष बरनवाल, जय प्रकाश गुप्ता, एच एन मौर्य,शाहिद अंसारी, ओमकार नाथ मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।