हमार भदोही ने जिलाधिकारी से मिलकर अस्पताल पूर्ण कराने की मांग ,अस्पताल सहित लंबित परियोजनाओं की जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट

भदोही जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन सौ शैय्या जिला अस्पताल के निर्माण को पूर्ण कर उसके संचालन करने को लेकर ‘हमार भदोही’ की टीम ने बुधवार को जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद से मुलाकात कर इस विषय पर गहन चर्चा की। जिलाधिकारी को आम नागरिकों द्वारा चलाये जा रहे जन अभियान की मांग के बारे में बताते उनसे कार्यवाई की मांग की गई जिस उन्होंने गम्भीरता दिखाते हुए निर्माणाधीन जिला अस्पताल सहित अन्य अधूरे प्रोजेक्ट जो निर्माण निगम द्वारा बनाये जा रहे हैं उसकी सभी पत्रवाली और रिपोर्ट मांगी है।
इसके साथ ही संजय श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को सुझाव दिया कि अस्पताल की व्यस्थायो को जिले स्तर योजना बनाकर ठीक किया जा सकता है जिले स्तर पर जितने भी डॉक्टर और संसाधन है उनकी समीक्षा की जाये जिससे संसाधनों और मानव संसाधन के बीच समन्यव हो सके जनपद सौ से ज्यादा अलग अलग विषयो में पारंगत डॉक्टर है लेकिन उनके बीच समन्यव नही होने गम्भीर मरीजो का इलाज नही हो पाता है हमार भदोही के महेश ने जिलाधिकारी से कहा पूर्व में ऐसी जानकारी सामने आई थी कि जिले के अस्पताल में जहां सर्जन नही होता है वहां एनेस्थीसिया के चिकित्सक तैनात हैं मशीन कही और लगी उससे सबधित डॉक्टर कही और तैनात है ऐसे में उन चिकित्सको की तैनाती वहां कर दी जाय जहां सर्जरी की जाती हो। इसे लेकर जिलाधिकरी ने सीएमओ से जिले के अस्पतालों में तैनात चिकित्सको की जानकारी मांगी गई है इस बात की।समीक्षा करने का मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है । गौरतलब हो कि निर्माणाधीन जिला अस्पताल 12 वर्षों से लंबित है लेकिन वर्तमान में जिला अस्पताल के संचालन की मांग जनांदोलन का रूप ले चुकी है। सोशल मीडिया पर लगातार यह मांग की जा रही है कि अस्पताल शुरू कराया जाय ताकि उसका लाभ जनपदवासियों को मिलता रहे। जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर लगातार ‘हमार भदोही’ भी मुखर रहा है। जिला अस्पताल के निर्माण कराने को लेकर जहां औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इसे शुरू करने का निवेदन किया है तो सांसद ने भी स्वाथ्य मंत्री को पत्र लिखकर इसे शुरू करने की मांग की है हमार भदोही की मांग पर कई संघटनो लगातार मूख्यमंत्री और स्वाथ्य मंत्री को पत्र लिख रहे है हमार भदोही द्वारा द्वारा भी अस्पताल शुरू कराए जाने को लेकर केंद्र सरकार लिखे गए पत्र पर सरकार ने जवाब देते हुए बताया है कि मामले में प्रमुख सचिव स्वाथ्य और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है कार्यवाई का निर्देश दिया जा चुका है।