जिला अस्पताल की मांग बना जनांदोलन जनपदवासियों ने 15 हजार से अधिक किया ट्वीट
जिला अस्पताल की मांग बना जनांदोलन
जनपदवासियों ने 15 हजार से अधिक किया ट्वीट
भदोही, 14 जून(महेश): भदोही के जिला मुख्यालय सरपतहा में 12 वर्षों से निर्माणाधीन सौ शैय्या जिला अस्पताल के निर्माण को पूर्ण करा कर उसके संचालन की मांग जनांदोलन का रूप ले चुका है। जिले में रविवार को दूसरी बार ट्वीटर पर चले अभियान में भदोही मांगे जिला अस्पताल यूपी के टॉप ट्रेंड और इंडिया के टॉप 30 ट्रेंड में शामिल रहा। जनपदवासियों ने अपनी मांग रखते हुए 15 हजार से अधिक ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की अस्पताल का संचालन कराया जाय।आज ट्वीट उत्तर प्रदेश के टॉप 5 में रहा इंडिया में इसका ट्रेंड रैंक टॉप 20 में शामिल हुआ । इसी तरह एक सप्ताह पहले भी जनपदवासियों ने दस हजार से अधिक ट्वीट किया था। बड़ी बात है कि यह अभियान जिले के लोगों द्वारा चलाया जा रहा है और लोग खुदबखुद इस अभियान से जुड़ रहे हैं। महानगरों में रहने वाले भदोही वासी भी लगातार सोशल मीडिया के मध्यम से अपनी मांग रख रहे हैं। इसे लेकर लोग जनसुनवाई पोर्टल के साथ मुख्यमंत्री को भी बड़ी संख्या में पत्र भेज रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की तरफ से भी पत्र शासन को भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि 12 वर्ष पहले इस अस्पताल की नींव रखी गयी थी लेकिन पिछली दो सरकारों में जारी बजट में काफी गड़बड़ियां की गई जिससे अस्पताल का निर्माण अधूरा रह और आज तक अस्पताल का निर्माण पूरा नही हो सका है।