बैंक कर्मचारी ने बालक के साथ किया अप्राकृतिक दुष्कर्
भदोही। भदोही जिले में एक बैंक कर्मचारी ने 11 वर्षीय बालक के साथ कथित अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि बैंक कर्मी ने चाकू से जान मारने का डर दिखाकर बालक के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ पास्को सहित अन्य एक्ट में एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
यह मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित बालक के मामा ने थाने में तहरीर दिया कि उसके भांजे के साथ बैंक कर्मी ने चाकू से जान मारने की धमकी देकर दो दिनों तक अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। इस शिकायत पर आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म, पास्को एक्ट और धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जान रही है।