भदोही स्टेशन पहुंची रेलवे की आईसोलेशन कोच दस कोच में 160 मरीज किये जा सकते हैं आइसोलेट
भदोही स्टेशन पहुंची रेलवे की आईसोलेशन कोच
दस कोच में 160 मरीज किये जा सकते हैं आइसोलेट
भदोही। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयारियां और तेज हो गयी हैं और इसी दिशा में भदोही रेलवे स्टेशन पर रेलवे आईसोलेशन कोच को तैनात कर दिया गया है। शुक्रवार को यह आईसोलेशन कोच भदोही स्टेशन पहुंची है। मरीजो की बढ़ती संख्या के दौरान आईसोलेशन की आवश्यकता पड़ने पर इस कोच को इस्तेमाल किया जाने लगेगा।
रेलवे द्वारा तैयार किये गए आईसोलेशन कोच में कुल दस कोविड केयर कोच शामिल हैं। एक कोच में 16 बेड बनाये गए हैं ऐसे में 13 कोच इस ट्रेन में आइसोलेट किया जा सकता है। इसके एक एसी कोच चिकित्सक और अन्य स्टाफ के लिए बनाया गया है। गौरतलब हो कि कोविड संक्रमित मरीजो की संख्या में बढोत्तरी को देखते हुए राज्य सरकार की मांग पर यह कोच उत्तर प्रदेश के 24 स्थानों के लिए भेजे गए हैं। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ने 24 स्थानों के लिए 240 कोचों की मांग की है। जिसमे 1.दीन दयाल उपाध्याय नगर, 2. झांसी, 3. गोरखपुर, वाराणसी सिटी, 5. गोण्डा, 6. बरेली सिटी, 7. महुआडीह, 8. वाराणसी, 9, बरेली ज., 10. सहारनपुर, 11. चोपन, 12 नजीबाबाद, 13. बलिया, 14. मऊ, 15. फैजाबाद, 16. गाजीपुर सिटी, 17. आजमगढ़, 18. नौतनवा, 19, फर्रुखाबाद, 20. भटनी (दो रेक-एक भटनी तथा एक देवरिया स्टेशन हेतु), 21. मिर्जापुर, 22 भदोही, 23, बहराइच, 24. कासगंज) पर रेलवे कोच-कोविड केयर सेंटर लगाये जाने का निर्णय लिया है।
इस योजना के तहत शुक्रवार को भदोही रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे कोच को तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें कि भदोही जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजो की संख्या शुक्रवार तक 84 जा पहुंची है। इसमे 36 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं जबकि 45 एक्टिव केस हैं। तीन की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिले में मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजो का उपचार मिर्जापुर के कोविड केयर सेंटर में हो रहा है लेकिन मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने भदोही एक्सपो मार्ट में कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है जिसकी तैयारी जोरों पर है। वहीं अब आईसोलेशन कोच मिलने के बाद मरीजों को जिले में ही आइसोलेट किया जा सकता है।
भदोही स्टेशन मास्टर बीबी सिंह ने बताया की कल रात यह कोच आई है जिसमें 13 डब्बे हैं लेकिन अभी इसकी कोई गाइडलाइन नहीं आई क्या कैसे इस्तेमाल किया जाएगा