योगी की सरकार में कोई बाहुबलियों से नहीं डरता है- अमित शाह

जौनपुर /चित्रकूट -योगी की सरकार में कोई बाहुबलियों से नहीं डरता है। प्रदेश की जनता निडर होकर पीएम मोदी को आशीर्वाद दे रही है। चित्रकूट में भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल के समर्थन में सोमवार को आयोजित सभा में अमित शाह ने कहा कि गठबंधन ने यहां से चुनाव में बाहुबली को मैदान में उतारा है, वे बाहुबलियों के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन अब प्रदेश में योगी की सरकार है जिसमें बाहुबलियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया गया है।
शाह ने कहा आजादी के 70 साल बाद जिस नेता की राह देख रही थी मोदी के रूप में वह आ गया है। देश की 130 करोड़ की जनता का आशीर्वाद मोदी को मिल रहा र गरीब जनता उनके दिल में बसती है। उन्होंने कहा इस प्रदेश की जनता ने बुआ-भतीजे के 25 साल मौका दिया, कभी सपा, कभी बसपा की सरकार रही लेकिन इन्होंने कभी गरीबों के लिए काम नहीं किया, नरेन्द्र मोदी ने पांच सालों में गरीबों के लिए इतना कर दिया जो 70 साल तक नहीं हुआ।

भाजपा की सरकार बनी तो अनुच्छेद 370 होगा समाप्त 
अमित शाह ने जौनपुर मके कहा की  में भाजपा की  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी तो जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया जाएगा। 
                      श्री शाह आज जौनपुर जिले के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के मडियाहू के रामलीला मैदान में भाजपा उम्मीदवार बी पी सरोज के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि उन्होंने कहा कि यदि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भाजपा नीत राजग की सरकार बनी तो जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया                                 यूपी में एक अजीब गठबंधन हो गया बुआ भतीजा और दादा एक हो गए, साथ मे कम पड़ता हो तो राहुल बाबा और प्रियंका वाड्रा को भी मिला लो, भाजपा को हरा नही पाओगे। श्री शाह ने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी तो सोमवार को ममता बनर्जी,मंगलवार को चंद्रबाबू नायुडु, गुरुवार को करुणानिधि शुक्र को मायावती शनिवार को मुलायम पीएम बनेगे और हो सकता है संडे की छुट्टी भी खत्म हो जाये । 

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि देशद्रोह की धारा खत्म करेगे जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वालों के समर्थन में खड़े हो जाते हैं जब देशद्रोहियो को हम निकालते हैं तो इनको बुरा लगता है …बताओ देशद्रोहियो को बाहर जाना चाहिए या नही ।अगर बीजेपी की सरकार केंद्र में आई तो देशद्रोही लोगो को चुन चुन कर बाहर करेगे।

Leave a Comment

Scroll to Top