भदोही- ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के आगर जिले के मालवा से किये गए गिरफ्तार।
भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने की गिरफ्तारी।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने की गिरफ्तारी की पुष्टि।
विजय मिश्र,उनकी पत्नी और बेटे पर उनके एक रिश्तेदार में दर्ज कराया था मुकदमा।
भदोही पुलिस की टीम एमपी जाएगी विधायक को लेने।
निषाद पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते थे विधायक विजय मिश्र।
वही mlc रामलली मिश्र को उनके गनर ने बताया कि वे सुबह से गायब है