विधायक विजय मिश्रा पर एफआईआर कराने वाले रिश्तेदार पर 32 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप

विधायक विजय मिश्रा पर एफआईआर कराने वाले रिश्तेदार पर 32 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप

विधायक के बेटे ने लगाया आरोप

भदोही। भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा और उनकी एमएलसी पत्नी व बेटे के खिलाफ मकान और कम्पनी कब्जा करने के आरोप में पुलिस द्वारा की गई एफआईआर के मामले में अब विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा शिकायतकर्ता रिश्तेदार पर 32 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है। दावा है कि रिश्तेदार ने अपने ठेके के लिए के लिए विधायक के बेटे के कम्पनी से उधार माल लिया और अब बड़ी देनदारी न देना पड़े इसलिए फर्जी आरोप लगा रहे हैं।

यह खबर आप http://www.citylive.in पर पढ़ रहे हैं। 

दरअसल पूरा मामला यह है कि तीन दिन पहले विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने गोपीगंज थाने में एफआईआर कराया कि विधायक उंसके धनापुर में मकान में बीते 19 वर्षों से रहकर राजनीति कर रहे हैं और उसकी ठेकेदारी की फर्म को को हथिया लिया है और अब मकान की वसीयत बेटे के नाम कराने का दबाव बना रहे हैं साथ ही उसकी फर्म का सारा पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए हैं। रिश्तेदार के तहरीर पर पुलिस ने विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह खबर आप http://www.citylive.in पर पढ़ रहे हैं। 

इस मामले में पहले विधायक ने रिश्तेदार पर विरोधी राजनीतिक व्यक्तियों से मिलकर षड्यंत्र करने के साथ बकाया धन हड़पने का आरोप लगाया और बताया कि जिस जमीन में वो रह रहे हैं वो दो हिस्सों में है और जिस हिस्से में वो रह रहे हैं वो उनका है। तो आज उनके बेटे विष्णु मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर रिश्तेदार पर 32 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया।

यह खबर आप http://www.citylive.in पर पढ़ रहे हैं। 

विष्णु मिश्रा ने कहा कि कृष्णमोहन तिवारी की अपनी ठेकेदारी की फर्म है जिससे वो सड़क निर्माण, ब्लू खनन का ठेका लेते थे। ठेके के लिए मैटेरियल मेरी कम्पनी से लेते थे। जिसका वो कुल 32 करोड़ रुपये देनदार हैं। उनके द्वारा दिये गए 27 करोड़ के चेक बाउंस भी हो चुके हैं। ऐसे में वो देनदारी देना नही चाहते इसलिए गलत एफआईआर कर फंसाना चाह रहे हैं। लेकिन मुझे न्यायालय पर भरोसा है मुझे न्याय और मेरा बकाया जरूर मिलेगा।