जनरल डायर को मौत के घाट उतारने वाले वीर शहीद उधम सिंह सैनी को दी गयी श्रद्धांजलि

सम्राट अशोक क्लब भारत शाखा भदोही के तत्वावधान में दी गयी श्रद्धांजलि

भदोही। सम्राट अशोक क्लब भारत शाखा भदोही के तत्वाधान में आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को भारत के वीर शहीद उधम सिंह सैनी के शहादत दिवस पर ज्ञानपुर स्थित शहीद पार्क में जा कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके पहले सम्राट अशोक क्लब के पदाधिकारियों ने शहीद पार्क मैं साफ सफाई करके शहीद उधम सिंह सैनी के स्मारक पर दीप जलाकर माल्यार्पण किया।

वीर शहीद को श्रद्धांजलि देते पदाधिकारी-कार्यकर्ता

इस अवसर पर विंध्य मंडल प्रभारी अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि शहीद उधम सिंह सैनी भारत के उन वीरों में से एक थे जो जलिया वाले बाग हत्याकांड से आक्रोशित होकर इंग्लैंड में जाकर जनरल डायर की हत्या किया और वहां से वह भागे नहीं और वहां की प्रशासन ने आज ही के दिन 31 जुलाई 1940 को उनको फांसी पर लटका दिया। भारत का हर नौजवान ऐसे वीर शहीद की कुर्बानी को कभी भुला नहीं सकता। इस अवसर पर जिला महासचिव अवधेश कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष, नन्हे लाल मौर्य, अमर बहादुर मौर्य, जिला संयोजक, अनिल कुमार मौर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र कुमार मौर्य उपस्थित रहे।