स्कूल फीस माफी की कांग्रेस ने उठाई मांग, सौंपा पत्रक
भदोही। जिला युवा कांग्रेस कमेटी भदोही के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी भदोही को सौंपकर 4 माह के स्कूल फीस माफी की मांग की।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी व निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों की आय अपने निम्नस्तर पर है, अपने आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे है व इस परिस्थिति में विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों की फीस लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। जो पूरी तरह से संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। सरकार द्वारा 4 फीस माफी की घोषणा किया जाए। इसके साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक व अन्य कर्मचारियों को सरकार द्वारा कम से कम 8000 प्रतिमाह दिया जाए ताकि उनके परिवारों का भरण पोषण हो सके।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नाजिम अली, निवर्तमान उपाध्यक्ष पंडित दीनानाथ दुबे ने कहा कि मोदी जी ने 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा तो कर दी मगर वह पैकेज जमीन पर कहीं नहीं दिख रहा है यह भी अन्य वादों की तरह हवा हवाई ही साबित हुआ। इस अवसर पर पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य व विधान सभा अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम बड़े आंदोलनों के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से त्रिलोकी बिंद ,सुरेश चौहान ,रवि शंकर यादव, समरजीत यादव ,अफसर हाशमी वकील हाशमी, सोनू हाशमी, राहुल यादव, अभिषेक पाल, राकेश कुमार,सत्यम शुक्ला,अनिल कुमार बिंद, इत्यादि लोग उपस्थित रहे