एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले

भदोही- एक परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए है
एक कल और दो की आज आयी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है । मुम्बई से परिवार आया था भदोही के रमईपुर गांव परिवार के कुल 16 लोगों सैंपल का लिया गया था सैम्पल में परिवार का एक बच्चा पॉजिटिव मिला था आज आई रिपोर्ट में बच्चे के दादा और चाची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिला है कुल 16 सदस्यों में 15 की रिपोर्ट आ गई है जिसमें तीन पॉजिटिव मिला है 12 सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है एक सदस्य की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है एक सदस्य की कोरोना से मुम्बई में हुई है मौत मृतक का दाह संस्कार कर गांव लौटा था परिवार , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कि पॉजिटिव सदस्यों को मिर्जापुर हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए भेजा जा रहा है

Scroll to Top