औरैया हादसा: पीड़ित परिवार के मिले पूर्व विधायक जाहिद बेग, सरकार से दस लाख आर्थिक मदद की मांग

भदोही। प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत उगापुर डीह निवासी मुकेश विश्वकर्मा 24 वर्ष की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। विवाह के प्रथम वर्षगांठ पर परिवार में आयी मौत की सूचना ने सबको हतप्रभ कर दिया। उक्त घटना के बाबत जहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना में मृतक परिवारों को एक एक लाख रूपए आर्थिक मदद की घोषणा की है वही उनके निर्देश पर समाजवादी पार्टी कार्यालय का फोन का भदोही के पूर्व विधायक जाहिद बेग के पास आया और एक प्रतिनिधि मंडल उगापुर डीह स्थित मृतक युवक के घर पंहुचा। समाजवादियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रदेश सरकार से मृतक युवक के परिवार को दस लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने की मांग किया।

इस दौरान पूर्व सपा विधायक श्री बेग ने कहा यह घटना अत्यंत दुखद है। कहा समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भी इस घटना के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि दुःख की इस घड़ी में पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।
प्रतिनिधि मण्डल में निवर्तमान जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव,पूर्व जिला महासचिव शोभनाथ यादव, भदोही निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव,औराई के निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,पूर्व सभासद राजकुमार यादव आदि लोग थे।