निर्यातकों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड हर संभव मदद करेगी- मनीष गुप्ता

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा पूर्वांचल के 15 जिले से व्यपारियो लॉक डाउन के दौरान भदोही,वाराणसी और सहित विभिन्न जिले के प्रमुख व्यापारियों के समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया। बोर्ड के उपाध्यक्ष ने मनीष गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट काल को देखते हुये जितना संभव हो जरूरतमंदों की मदद किया जाय। व्यापारी धैर्य और संयम का परिचय दें। धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो जायेंगी श्री मनीष गुप्ता से व्यपारियो ने कहा कि लॉकडाउन के कारण व्यापारियों की स्थिति दयनीय हो गई है। ऐसी स्थिति में मार्च से जून तक के बिजली का बिल माफ करने के साथ ही व्यापारियों के बैंकों के व्याज का कर्ज माफ किया जाय। मंत्री मनीष गुप्ता ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा। प्रयास होगा कि उनकी समस्याओं का समाधान हो। विभिन्न जिले में सामानों को ले जाने में हो रही दिक्कतों को अवगत कराने पर उन्होंने मौके पर समाधान भी कर दिया सहारन पुर की ट्रकों को हरदोई के जिलाधिकारी तत्काल पास मुहैया कराने का निर्देश दिया गया ।
भदोही के कालीन निर्यातक संजय गुप्ता ग्लोबल ओवरसीज ने उपाध्यक्ष के सामने भदोही के कालीन उद्योग में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया जिसमे ड्रा बैक 10 फीसदी से 3 फीसदी कर दया गया है उसे उसे फिर से बहाल करने की मांग की है उन्होंने इसे बहाल कराने का आश्वासन दिया । कच्चे माल को ले जाने ले आने में में हो रही दिक्कतों समाधान करने पर उन्हेंं धन्यवाद दिया गया ।

कांफ़्रेस करते हुए कालीन निर्यातक

श्री मनीष गुप्ता द्वारा समस्यायों के त्वरित निदान को देखेते उन्हें व्यपारियो ने त्वरित बुखार दूर करने वाली क्रोसिन दवा की संज्ञा दी । वाराणसी के कालीन निर्यातक विजय कपूर ने कालीन उद्योग में लेबर की समस्या की तरफ ध्यान दिलाया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान 15 जिले के प्रमुख व्यापारी शामिल रहे ।

कांफ़्रेस का आयोजन दिनेश कालरा द्वारा किया गया वीडियो कांफ्रेंस में भदोही से रवि पाटोदिया, पीयूष बरनवाल, मिर्जापुर से अनिल सिंह, वाराणसी से अशोक गुप्ता, जुनेद अंसारी, विवेक बरनवाल, हर्षद तन्ना, मुकुंद अग्रवाल, मनीष माहेश्वरी, सहित प्रमुख व्यापारी शामिल रहे