परवल किसान की गला रेतकर हत्या
भदोही में एक परवल किसान की खेत मे गला रेत कर हत्या कर दी गयी। मृतक गाजीपुर जिले के मोहम्दाबाद का रहने वाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराध में गंगा किनारे का है। जहां गाजीपुर जिले के मोहम्दाबाद के गौसपुर निवासी कन्हैया लाल मल्लाह परवल की खेती करता था और रात में खेत की रखवाली भी करता था। आज सुबह उसकी खेत के पास खून से लतपथ शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। उसके गर्दन को किसी धारदार हथियार से रेत कर उसकी हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंचे एसपी और फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल का पड़ताल किया। एसपी ने बताया कि हत्या की जांच की जा रही है।
बाईट-रामबदन सिंह, एसपी भदोही