मर चुके व्यक्ति के खाते से निकल गए 18 लाख

भदोही जिले में मर चुके एक व्यक्ति के खाते से 18 लाख रुपये निकल गए और जब इसकी जानकारी मृतक के बेटे को हुई तो पूरे परिवार में हड़कम्प मच गया। मामले में बैंक मैनेजर में दो लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के रामपुर निवासी किशोरी लाल चौधरी का खाता गोपीगंज के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैं। किशोरी लाल की मौत हो चुकी है और उनके खाते से 18 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के खाते का मोबाइल नम्बर और कागजात में हेराफेरी कर रुपये निकाले गए हैं। इस मामले में शाखा प्रबंधक सुनील कुमार भगत ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। इस पूरे मामले को की तरह अंजाम दिया गया है और इसमे किन किन लोगों की मिली भगत रही है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। इसे लेकर गोपीगंज थानाध्यक्ष कृष्णानन्द राय ने बताया है कि मैनेजर की तहरीर पर दो के खिलाफ एफआइआर कर जांच की जा रही है।