ज्वाला सिंह को बता दिया खुर्शीदा का पति, हजम कर गया राशन
राशन कार्ड में मुश्लिम महिला का पति ज्वाला सिंह और पिंकी पाल, सीमा यादव और सुनीता को बताया बेटी
भदोही। लाकडाउन के बीच भदोही में राशन कार्ड से एक महिला को अपने परिवार के बारे में पता लगा तो उसके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई। राशन कार्ड में महिला खुर्शीदा बानो का पति ज्वाला सिंह और पिंकी पाल, सीमा यादव और सुनीता देवी को खुर्शीदा की बेटी बताया गया। यह सब फर्जीवाड़ा खुर्शीदा के हक का राशन हजम करने के लिए किया गया था जिसके बारे में खुद खुर्शीदा को भी नही पता कि किसी को उसके परिवार का सदस्य बनाकर उसका राशन हजम किया जा रहा है। इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद कोटेदार पर कार्यवाई की गई है।
मामला भदोही तहसील के जमुनीपुर अठगवां गांव का है जहां खुर्शीदा बानो और आफरीन को सरकारी राशन नही दिया जा रहा था। ये लोग जब सरकारी राशन के दुकान पर जाते तो कोटेदार कह देता की इनका राशन कार्ड नही बना है। कई महीनों से यह सिलसिला चलता रहा
राशन नही मिलने पर 3 महीने पहले cm हेल्प लाइन पर भी की गई थी शिकायत के बाद अधिकारियों ने कार्ड नंबर दिया गया था फिर भी कोटेदार से कार्ड मांगा गया तो इसने दिया नही दो दिन पूर्व अन्य मामले में कोटेदार के सस्पेंड कर दूसरे कोटेदार से अटैच कर दिया गया था जिसके बाद नए कोटेदार ने ऑनलाइन कार्ड निकालने के बारे में बताया
इसके बारे में खुर्शीदा के परिजनों ने खाद्य विभाग की वेबसाइट पर दर्ज राशन कार्ड में अपना नाम ढूढने की कोशिश की तो वहां से राशन कार्ड तो मिल गया लेकिन उसमें दर्ज परिवार के सदस्यों का नाम फर्जी था। खुर्शीदा के राशन कार्ड पर उसकी बेटी बताई गई सुनीता देवी पूरे परिवार का राशन ले रही थी और ये सुनीता कौन है इसके बारे में किसी को नही पता। इसी तरह के कई मामले पहले ही सामने आने पर कोटेदार पर कार्यवाई किया गया है। इसे लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोटेदार पर कार्यवाई किया जा चुका है। इन परिवारों को राशन दिलवाया जाएगा।