भदोही -भदोही में 11 बांग्लादेशी जमाति सहित और उनके कथित संरक्षण देने वाले 23 की लोगो को पुलिस ने 41.1 नोटिस के बाद उन्हें बंधपत्र आदि भरवा लिया गया मामले में सजा तीन साल से कम है पुलिस द्वारा पासपोर्ट एक्ट सहित कई धारा में इनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। बांग्लादेश के जमातियों क्वॉरेंटाइन समय पूरा गया है पुलिस के अनुसार जांच लगभग पूर्ण हो गई है जल्दी ही पूरी विवेचना न्यायालय में भेजी जाएगी । टूरिस्ट वीजा पर आए बांग्लादेश के जमाति के धार्मिक प्रचार करने के कार्यक्रम में शामिल हुए थे इसके बाद इनके विरुद्ध मामला दर्ज करके इनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है । मरकज में कोरोना मिलने के बाद देश भर जमातियों की खोजबीन में भदोहो के काजीपुर मस्जिद गेस्ट हाउस में पकड़े गए थे इनके कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी । ज्ञातव्य है कि सात साल से कम की सजा वाले मामले में विवेचना अधिकारी और स्थानीय पुलिस बांड (मुचलका) पर आरोपी को कच्ची जमानत दे सकती है।