कार्पेट एक्सपो मार्ट में बनाया जाएगा सौ बेड का कोरोना अस्पताल!

भदोही। भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में बनाया जा सकता है सौ बेड का कोरोना अस्पताल। इस बात पर स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा की गयी है।
कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम के लिए योगी सरकार हर तरह के प्रयासों में जुटी हुई है और इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश के हर जिले में सौ बीएड के कोरोना अस्पताल बनाने के आदेश दिया हैं जिसके तहत एक्सपो मार्ट में अस्थाई तौर पर यह अस्पताल बनाया जा सकता है। महाराज बलवंत राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय नरेश ने बताया कि मार्ट का निरीक्षण करके इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा उन्होंने बताया कि भदोही में अभी तक 230 संदिग्ध मरीजो की जांच के लिए भेजी गई जिसमें 80 की रिपोर्ट बाकी आये सभी रिपोर्ट नेगेटिव है